नई दिल्ली:- भारतीय बाजार में चेक रिपब्लिक की वाहन निर्माता Skoda की ओर से Cars and SUV सेगमेंट में कई वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि वह भी अपनी कारों की कीमतों को जल्द बढ़ाने जा रही है। नए साल से कंपनी की कारों को खरीदना कितना महंगा (Skoda cars Price 2025) हो सकता है। हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं।
कीमतों में होगी बढ़ोतरी
स्कोडा की ओर से भारत में मिड साइज सेडान कारों से लेकर फुल साइज एसयूवी तक को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। कंपनी ने हाल में ही घोषणा की है कि वह भी नए साल से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी (Car price increase 2025) कर देगी।
कितनी होगी बढ़ोतरी
स्कोडा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सभी कारों की कीमतों में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी। लेकिन सभी कारों और एसयूवी पर एक समान बढ़ोतरी नहीं होगी बल्कि सभी कारों और एसयूवी के सभी वेरिएंट्स पर अलग अलग बढ़ोतरी की जाएगी।
क्या है कारण
कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक इनपुट कॉस्ट में लगातार हो रही बढ़ोतरी और ऑपरेशनल कॉस्ट में बढ़ोतरी के कारण एक जनवरी 2025 से कीमतों में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी
Skoda Kylaq की कीमतों में नहीं होगी बढ़ोतरी
स्कोडा ने बताया है कि फिलहाल एक जनवरी 2025 जिन कारों और एसयूवी की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी, उसमें Skoda Kylaq को शामिल नहीं किया गया है। कंपनी इस गाड़ी की 33333 यूनिट्स की बुकिंग के बाद ही इसकी कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला करेगी।
कैसा है पोर्टफोलियो
- Skoda की ओर से भारतीय बाजार में छह नवंबर 2024 को ही Skoda Kylaq एसयूवी को लॉन्च किया गया है। इसके अलावा कंपनी की ओर से बाजार में मिड साइज सेडान कार के तौर पर Skoda Slavia, कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर Skoda Kushaq और फुल साइज एसयूवी के तौर पर Skoda Kodiaq को ऑफर किया जाता है। लग्जरी एसयूवी के तौर पर Skoda Superb को लाया जाता है। उम्मीद है कि कंपनी साल 2025 में भी कुछ बेहतरीन कारों को लॉन्च करेगी और कुछ मौजूदा एसयूवी को अपडेट भी किया जा सकता है।
कई कंपनियां कर चुकी है कीमतों में बढ़ोतरी का एलान
बाजार में Mercedes Benz, Audi, BMW, Hyundai, Kia सहित कई वाहन निर्माताओं की ओर से पहले ही यह जानकारी दी जा चुकी है कि वह भी एक जनवरी 2025 से अपने पोर्टफोलियो की कीमतों को बढ़ाने जा रही हैं।