Kia Syros से लेकर इन सभी गाड़ीयों का तगड़ा मुकाबला, नए सेगमेंट की SUV की होगी टक्कर

नई दिल्ली :- किआ इंडिया अगले महीने जनवरी में अपनी नई एसयूवी सिरॉस की कीमत का खुलासा करने जा रही है और उससे पहले बुकिंग शुरू कर दी जाएगा। माना जा रहा है कि सिरॉस को 9 लाख रुपये तक की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है। सिरॉस में खूबियों की भरमार देखने को मिलती है। इसके एक्सटीरियर में ऑल एलईडी लाइट्स, फ्लश डोर हैंडल्स, डायमंड कट अलॉय व्हील्स जैसी खूबियां दिखती हैं। वहीं, इंटीरियर में स्पेसियस केबिन, ऑल वेंटिलेटेड सीट्स, 30 इंच की स्क्रीन, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, रिक्लाइनिंग और मुवेबल फीचर वाली पिछली सीटें, 6 एयरबैग्स और लेवल 2 अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत काफी सारी खूबियां हैं।

देश की नंबर 1 एसयूवी और 4.3 मीटर तक में टॉप सेलिंग हुंडई क्रेटा की एक्स शोरूम प्राइस 11 लाख रुपये से शुरू होकर 20.30 लाख रुपये तक जाती है।मारुति सुजुकी की पॉपुलर 4.3 मीटर एसयूवी ग्रैंड विटारा की एक्स शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपये से शुरू होकर 20 लाख रुपये तक जाती है।टाटा मोटर्स की पॉपुलर एसयूवी कूपे कर्व की एक्स शोरूम प्राइस 10 लाख रुपये से शुरू होकर 19 लाख रुपये तक जाती है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा की सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी 3एक्सओ की एक्स शोरूम प्राइस 7.79 लाख रुपये से शुरू होकर 15.49 लाख रुपये तक जाती है।

मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी ब्रेजा की एक्स शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये तक जाती है।

टाटा मोटर्स की पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन की एक्स शोरूम प्राइस 8 लाख रुपये से शुरू होकर 15.80 लाख रुपये तक जाती है।

स्कोडा ऑटो इंडिया की हालिया लॉन्च सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी कायलाक की एक्स शोरूम प्राइस 7.89 लाख रुपये से लेकर 14.40 लाख रुपये तक है।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया की पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर की एक्स शोरूम प्राइस 11.14 लाख रुपये से शुरू होकर 19.99 लाख रुपये तक जाती है।

हुंडई की सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू की एक्स शोरूम प्राइस 7.94 लाख रुपये से लेकर 13.53 लाख रुपये तक है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top